Breaking News

Campaign

हमने सुधार के यह नये प्रयोग किए हैं, हमें इस बात का बखूबी अहसास है कि पर्यावरण के प्रति जागरुकता के साथ ही जमीनी सुधार भी बेहद महत्वपूर्ण हैं इसलिए हमने कुछ प्रयास किए हैं-

आंवले के बीजों का रोपण अभियान

हमने  प्रकृति दर्शन पत्रिका के दूसरे अंक के साथ पाठकों के लिए एक कागज के छोटे पैकेट में आंवले के बीज भेजे और उनसे गमलों में उनके बीजारोपण का अनुरोध किया था यह प्रयोग तब पूरी तरह से सफल रहा जब पाठकों ने उन बीजों को गमलों में रोपित किया और हमें फोटोग्राफ भी भेजे।

जब पाठकों ने उन बीजों को रोपित किया और हमें फोटोग्राफ भी भेजे

पोस्टकार्ड अभियान

हमने प्रकृति दर्शन पत्रिका के अंक के साथ एक पोस्टकार्ड अभियान चलाया जिसमें सरकार के समक्ष पर्यावरण संरक्षण को लेकर पर कुछ महत्वपूर्ण मांगें उठाई गई थीं।

पौधारोपण अभियान ‘हरी हो वसुंधरा’

प्रकृति दर्शन पत्रिका  ने एनजीओ गोपालदत्त शिक्षण समिति के साथ मिलकर संयुक्त तौर पर पौधारोपण अभियान ‘हरी हो वसुंधरा’ चलाया है इसमें नीम, पीपल, आंवले के पौधों का रोपण किया जा रहा है, साथ ही उन्हें वृक्ष बनाने की ओर प्रमुखता से ध्यान दिया जा रहा है।